10-Lines-on-Bitcoin-CryptoCurrency-in-Hindi

बिटकॉइन क्रिप्टोकरेन्सी को आज शायद ही कोई होगा जो न जनता होगा. क्रिप्टोकरेन्सी एक डिजिटल करेंसी होती है, आज हम “क्रिप्टोकरेन्सी पर 10 लाइन्स निबंध” लेकर आपके समक्ष आये है इस आर्टिकल में आप ‘What is Bitcoin Cryptocurrency’, ‘Cryptocurrency के कितने प्रकार होते है’, Bitcoin Cryptocurrency के जन्मदाता कौन है’,  Bitcoin Cryptocurrency किस प्रकार काम करती है’,  ’10 Lines on Cryptocurrency in Hindi’, 5 Lines on Bitcoin Cryptocurrency in Hindi, आदि के बारे  में पढ़ेंगे. 

Cryptocurrency एक डिजिटल या वर्चुयल प्रकार की मुद्रा है, जिसे Cryptography द्वारा चिन्हित किया जाता है. यह एक ऐसा नेटवर्क है जो कम्प्यूटरों की एक बाद संख्या में वितरित किया जाता है. इससे नकली या दोहरा खर्च करना लगभग असंभव हो जाता है. यह एक ऐसी प्रणाली है जो ऑनलाइन सुरक्षित भुगतान की अनुमति देती है, जिसे वर्चुयल टोकन में दर्शाया जाता है.  

यह विकेंद्रीकृत नेटवर्क पर काम करता है जो ब्लॉकचेन तकनीक पर काम करते हैं, ज्ञान को अत्यधिक रिकॉर्ड करने की एक प्रणाली; जो सिस्टम को बदलना या धोखा देना बहुत मुश्किल या असंभव बना देता है. यह संरचना उन्हें सरकारों और नियामक प्राधिकरणों के नियंत्रण से बाहर रहने की अनुमति देती है. 

Top 10 lines on Famous Bitcoin Cryptocurrency in Hindi

  1. क्रिप्टो करेंसी को डिजिटल करेंसी है वर्चुअल करेंसी के नाम से भी जाना जाता है.
  2.  क्रिप्टो करेंसी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं.
  3. क्रिप्टो करेंसी को एक दूसरे को भेजने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर लेजर सिस्टम (DLS) का उपयोग किया जाता है.
  4. क्रिप्टो करेंसी विकेंद्रीकरण करेंसी है. 
  5. क्रिप्टोकरंसी की लेनदेन को पूरी तरह गोपनीय रखा जा सकता है.
  6.  अल साल्वाडोर देश बिटकॉइन को कानूनी मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश है. 
  7.  वर्ष 2009 में सतोशी  नाका मोटो  द्वारा पहली क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन की शुरुआत हुई थी. 
  8.  क्रिप्टो करेंसी के लेनदेन करने का तरीका बहुत तेज, सुरक्षित और कम लागत वाला है. 
  9. बिटकॉइन (Bitcoin), एथेरियम (Ethereum or Ether), लाइट कॉइन (Litecoin) कुछ सबसे मशहूर क्रिप्टो करेंसी है. 
  10.  क्रिप्टो करेंसी बहुत देशों में गैरकानूनी है.

Top 10 Lines on Cryptocurrency in Hindi

  1. क्रिप्टो करेंसी के जन्मदाता “सतोशी नाकामोटो” को माना जाता है. 
  2. क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है, जिसमें ट्रांजैक्शन बैंक वेरिफाई नहीं करता है. 
  3. सबसे पहली क्रिप्टोकरेंसी “बिटकॉइन” है. 
  4. भारतीयों द्वारा बनाई गई क्रिप्टोकरेंसी का नाम “पॉलीगॉन” (Polygon) है. 
  5. क्रिप्टोकरेंसी एक सार्वजनिक बहीखाते पर आधारित है, जिसे (Blockchain) ब्लॉकचेन कहा जाता है. 
  6. बिटकॉइन की स्थापना साल 2009 में हुई थी, यह सबसे पहली और प्रसिद्ध क्रिप्टोकरेंसी है. 
  7. बिटकॉइन के बाद सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी Ether (ETH) या Ethereum ही है, जो ब्लॉकचेन पर आधारित है. 
  8. रिप्पल एक डिस्ट्रीब्यूटेड लेडर सिस्टम है जो 2012 में स्थापित किया गया था, रिप्पल का इस्तेमाल सिर्फ क्रिप्टोकरेंसी नहीं बल्कि अलग अलग तरह की ट्रांसजेक्शन को ट्रैक करने के लिए किया जाता है. 
  9. करीब 10.07 करोड़ क्रिप्टो मालिक हैं भारत में, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है. 
  10. 2.74 करोड़ क्रिप्टो मालिकों के साथ अमेरिका दूसरे और 1.74 करोड़ के साथ रूस तीसरे स्थान पर है.

top 5 Lines on Cryptocurrency in Hindi

  1. क्रिप्टो करेंसी के जन्मदाता “सतोशी नाकामोटो” को माना जाता है. सबसे पहली क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन है.
  1. Bitcoin (बिटकॉइन) सबसे प्रसिद्ध और पहली क्रिप्टोकरेंसी है जिसकी शुरुआत साल 2009 में शुरू हुई थी. 
  1. क्रिप्टोकरंसी एक नेटवर्क पर आधारित डिजिटल एसेट का एक रूप है जो कंप्यूटरों की एक बड़ी संख्या के बीच वितरित है. यह विकेंद्रित संरचना उन्हें सरकारी और केंद्रीय प्राधिकारियों के नियंत्रण के बाहर अस्तित्व बनाए रखने में सक्षम बनाती है. 
  1. “क्रिप्टोकरंसी” शब्द मूल रूप से इंक्रिप्शन तकनीक से लिया गया हैजिसका उपयोग नेटवर्क की सुरक्षा के लिए उपयोग में लाया जाता है. 
  1. क्रिप्टोकरेंसी की कई कारणों से आलोचना की जाती है जिसमें अवैध गतिविधियों के लिए उनका उपयोग, एक्सचेंज दर अस्थिरता और उनमें अंतर्निहित अवसंरचना शामिल हैं. 

Bitcoin Cryptocurrency पर पूछे जाने वाले प्रश्न

Cryptocurrency पर पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर इस प्रकार है:-

प्रश्न- क्रिप्टोकरेंसी के जनक कौन है?

उत्तर- क्रिप्टोकरेंसी के जनक ” Satoshi Nakamoto” को माना जाता है. 

प्रश्न- सबसे पहली क्रिप्टोकरेंसी कौन सी है?

उत्तर- सबसे पहली क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन है. 

प्रश्न- भारतीयों द्वारा बनाई गई क्रिप्टोकरेंसी का क्या नाम है?

उत्तर- भारतीयों द्वारा बनाई गई क्रिप्टोकरेंसी का नाम पॉलीगॉन (Polygon) है. 

प्रश्न- वर्तमान समय में कुल कितने क्रिप्टोकरेंसी है? 

उत्तर-  “‘CoinMarketCap”  (a price tracking website) के डेटा के अनुसार वर्तमान में लगभग 13000 से भी ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी है. 

प्रश्न- किस देश ने कानूनी तौर पे क्रिप्टोकरेंसी को सबसे पहले मान्यता दी थी?

उत्तर- क्रिप्टोकरेंसी को सबसे पहले कानूनी मान्यता देने वाला देश एल-साल्वाडोर (मध्य अमेरिका का एक देश) है. 

प्रश्न- डिजिटल करेंसी क्या है?

उत्तर- क्रिप्टोकरंसी को ही डिजिटल करेंसी कहा जाता है. यह किसी एक व्यक्ति द्वारा नियंत्रित नहीं किया जाता है, इसलिए इसका लेनदेन बहुत ही गोपनीय होता है. यह केवल ऑनलाइन डिजिटल करेंसी होती है जो डिजिटल रूप में ऑनलाइन रहती है. इस पर किसी भी सरकार या देश का नियंत्रण नहीं होता है. 

प्रश्न- क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग क्या है?

उत्तर- बिटकॉइन की तरह बहुत सी क्रिप्टो माइनिंग लोग करते हैं.  यह काम Decentralized system के तहत पूरी दुनिया के Miners control करते हैं. क्रिप्टो माइनिंग में क्रिप्टो करेंसी के ऑनलाइन Transaction को process करने की प्रक्रिया में मदद करने को ही cryptocurrency mining कहा जाता है. 

प्रश्न- क्रिप्टो करेंसी कैसे काम करता है?

उत्तर- क्रिप्टोकरंसी ब्लॉकचेन पर काम करती हैजो की पूरी तरह से ऑनलाइन होती है. यह यह सब पावरफुल कंप्यूटर की मदद से किया जाता है. जब कोई क्रिप्टो बचा या खरीदा जाता हैतब उसकी जानकारी को डिजिटल ब्लॉक में सुरक्षित रखा जाता है. यह कार्य माइनर्स करते हैंजिसके लिए वह एक डिजिटल हेश ढूंढते हैं.

प्रश्न- क्रिप्टोकरंसी में निवेश कैसे करें? 

उत्तर- दरअसल क्रिप्टोकरंसी में निवेश करने के लिए आजकल बहुत से प्लेटफॉर्म बन गए हैं, इन ऑनलाइन सर्विस को प्रोवाइड करवाने वालों कोक्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज के नाम से जाना जाता है. इन प्लेटफार्म पर आप अपने देश की करेंसी के बदले कोई भी क्रिप्टोकरंसी में निवेश कर सकते हैं. कॉइन मार्केट कैप के अनुसारमुख्य प्रसिद्ध 20 क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज के नाम से निम्नलिखित है:- 

 Binance, Coinbase Exchange, FTX, Kraken, Crypto.com Exchange, KuCoin, Huobi Global, Gate.io, Bitfinex, Binance.US, Bitstamp, Bybit, bitFlyer, Coincheck, FTX US, Poloniex, OKEx, Bittrex, Bithumb, Coinone. 

प्रश्न- जून 2021 में बिटकॉइन को कानूनी करेंसी का दर्जा देने वाला दुनिया का सबसे पहला देश कौन सा है?
उत्तर- “El Salvadorसेंट्रल अमेरिका” का देश है, जो दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जहां बिटकॉइन क्रिप्टोकरंसी को आधिकारिक करेंसी की मान्यता प्राप्त हो गई है.

आशा करती हूँ आपको मेरे इस लेख से Bitcoin CryptoCurrency के बारे में बहुत जानकारी प्राप्त हुई है और जो लोग इससे अंजान थे उन्हे भी इसके बारे में जानकार Bitcoin CryptoCurrency में रुचि मिली होगी. आपको यह लेख कैसा लगा comment करके जरूर बताएं. इस लेख को आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ साझा कर सकते है. इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिससे लोगों में जागरुगता बढ़े. आप इस लेख को whatsapp, Facebook, Instagram, Telegram, आदि पर भी शेयर कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *