THE GHARELU UPCHAR Uncategorized How to make Tasty Kabuli Chane simple Recipe in Hindi

How to make Tasty Kabuli Chane simple Recipe in Hindi

kabuli-Chane-Kaise-banaye-full-Recipe-of-kabuli-chana-in-hindi

आसान तरीके से काबुली चने कैसे बनाए ?

नमस्कार दोस्तों, आप लोग काबुली चने (Kabuli Chane) तो जानते ही होंगें, और आपको पसंद भी होंगे। काबुली चने रेस्टोरेन्ट जैसे घर पर बनाने के लिए नीचे दी गई सामग्री और विधि को स्टेप बाय स्टेप प्रयोग में लाये।

चटपटे और स्वादिष्ट काबुली चने घर पर कैसे बनाए

काबुली चने बनाने के लिए प्रयोग में लाई गई सामग्री-Ingredients used for Making Chickpea

  • काबुली चने – 2 कप
  • हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई)
  • प्याज़ – 2 (बारीक कटी हुई)
  • टमाटर – 2 (बारीक कटी हुई)
  • अदरक – 1 चम्मच (बारीक कटी हुई)
  • जीरा – ½ चम्मच
  • हल्दी पाउडर – ½ चम्मच
  • तेल – 2 चम्मच
  • कस्तुरी मैथी – ½ चम्मच
  • गरम मसाला – ½ चम्मच
  • सब्जी मसाला – 1 चम्मच
  • कश्मीरी लाल मिर्च – आवश्यकतानुसार
  • नमक – स्वादानुसार
  • धनिया की पत्ती – बारीक कटा हुआ

काबुली चने बनाने की सम्पूर्ण विधि/Complete method of making Kabuli Chane

  • जब भी चना बनाए तो उसके पहले रात को चने पानी में भीगने को रख दें.
  • सुबह चने को अच्छी तरह से धों लें, फिर इसके बाद कुक्कर में पानी डालें और हल्का नमक, हल्दी और खाने वाला सोडा डाल लें और गैस पर पकने के लिए रख दें 2 से 3 सिटी लगने दें.
  • काबुली चने को पानी से निकाल लें इसके बाद गैस पर कढ़ाई गरम होने को रख दें.
  • कढ़ाई में 2 चम्मच तेल डालें और तेल को गरम कर लें जब तेल गरम हो जाए तब इसमें जीरा और हिंग डालकर भून लें, फिर थोड़ी कस्तुरी मैथी डाल दें.
  • इसके बाद कटी हुई प्याज़ को भूनना है जब यह सुनहरी हो जाए तब इसमें टमाटर डाल कर हल्दी, नमक डालें और अच्छी तरह से मिलकर भुने.
  • इसके बाद सब्जी मसाला डालें और भूनें, जब यह सब भून जाए इसके बाद अदरक, मिर्च, कश्मीरी लाल मिर्च डालकर यहोड़ा पानी डालें और ढक कर पकने दें.
  • थोड़ी देर बाद गरम मसाला डालें और सब्जी में अच्छी तरह मिक्स कर लें. और अलग बर्तन में निकाल के रखें.
  • इसके बाद इसमें बारीक कटी हुई धनिया से सजाये. भठुरे, पूरी या सिम्पल उबले चावल या जीरे के तड़के वाले चावल के साथ सर्व करें.  

दोस्तों आपको यह रेसिपी कैसी लगी, और आपके लिए कितनी सहायक रही आप कमेंट करके जरूर बताएं। इस रेसिपी को अपने दोस्तों और परिजनों को जरूर शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

Top-10-Lines-26-January-in-Telugu-2022

Top 10 Lines 26 January 1950 Republic Day in Telugu 2025Top 10 Lines 26 January 1950 Republic Day in Telugu 2025

2025 Republic day 10 most important in Telugu జై హింద్ మిత్రులారా, (26 January) గణతంత్ర దినోత్సవం సందర్భంగా మీకు శుభాకాంక్షలు. రిపబ్లిక్ దినోత్సవం సందర్భంగా, మీకు చాలా ఉపయోగకరంగా ఉండే కొన్ని వాక్యాలు మరియు మీరు విద్యాలయ

How-to-make-Soya-Chaap-in-Hindi-full-Recipe

How to make Soya Chaap at home made Recipe in HindiHow to make Soya Chaap at home made Recipe in Hindi

Hello Friends, क्या आप भी tasty लाजवाब Soya Chaap बनाना चाहती है, तो यह Recipe आपकी बहुत मदद करने वाली है. यह recipe बिना दही और अधिक मसालों का प्रयोग