Essay-on-Swachh-Bharat-Abhiyan-in-Hindi

स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध-Essay on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi

Swachh Bharat Abhiyan, स्वच्छ भारत पर छोटे बच्चों से ले कर बड़े सभी के लिए स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध, छोटे बच्चे जैसे कि class 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12, और BA, बीकॉम आदि सब के लिए स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध लिखा जा रहा है| 

भारत के बहुत से अभियानों का भाग है ये स्वच्छ भारत अभियान लेकिन सभी अभियानों में सबसे ज्यादा जरुरी अभियान स्वच्छ भारत अभियान है|

भारत के विभिन्न देशों में ये अभियान लागु किया जा चुका है| भारत के Swachh Bharat Abhiyan कि चर्चा भारत के स्वतंत्र होने से पहले से ही है|

स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध 150 शब्दों में-Easy on Swachh Bharat Abhiyan

गाँधी जी का सपना है भारत को स्वच्छ भारत बनाये रखना है| भारत से गंदगी मिटानी है| भारत में स्वच्छता लानी है| स्वच्छता हमारे घर से शुरू होती है और सड़कों तक जाती है|

जब भारत में स्वच्छता आएगी तभी जा कर भारत महान बनेगा| साफ सफाई को अपनाना है और गंदगी को मिटाना है| भारत कि स्वच्छता को बनाये रखने में सभी का हाथ होना चाहिए लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जो कि भारत को और भी ज्यादा गन्दा करते जा रहे है गलत जगह पर फैक्ट्री लगाते है, जल को हवा को गन्दगी से भर देते है|

भारत में आए दिन नई नई मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है जिससे सब जगह प्रदुषण फैलता जा रहा है| हमें भारत को स्वच्छ बनाये रखने के लिए फैक्ट्रीयों को सही जगह लगाना चाहिए और जिससे हवा, जल आदि में प्रदूषण न फैलता हो| कूड़े को कूड़ेदान में डालना चाहिए और स्वच्छता के नियम को अपनाना चाहिए| स्वच्छ भारत का इरादा इरादा कर लिया हमने|

स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध 250 शब्दों में 

भारत को स्वच्छ बनाये रखने का सपना भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी ने देखा था और उस सपने को साकार करने का जिम्मा हम सभी पर है और देश के प्रधामंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस अभियान कि शुरुआत 02 अक्तूबर 2014 से की| इस दिन महात्मा गाँधी जी कि 145वीं जयंती का अवसर था और इस शुभ अवसर पर महात्मा गाँधी जी के सपने को साकार किया गया|

भारत में स्वच्छ अभियान को चलाने के लिए सभी भारतवासियों का योगदान देना बहुत ही जरुरी है| भारत में साफ सफाई रखने वाला ही एक अच्छा नागरिक है| भारत में शिक्षा को बढ़ाना बहुत ही जरुरी है जिससे लोगों को ये पता होना चाहिए कि स्वच्छ भारत के होने से ही एक अच्छे और साफ सुथरे देश का अस्तिव बनेगा|

स्वच्छता अपनाने से दूनिया भर कि बिमारियों को रोका जा सकता है| स्वच्छता बनाये रखने से एक व्यक्ति के जीवन में बहुत प्रभाव पढता है|

गन्दगी को ख़तम करने के लिए लोगों को शिक्षा का सहारा लेना, जागरूक होना बहुत जरुरी है और भारत कि स्वच्छता को बनाये रखने के लिए कठिन से कठिन नियम का लागु होना अवश्यक है|

अशिक्षित लोग कहीं भी फैक्ट्री खोल लेते है और जल , वायु , ध्वनी प्रदूषण करते है| अशिक्षित लोग कूड़े को कूड़ेदान में न फैंक कर सड़कों पर फैंकते है इधर उधर थूकते है|

गन्दगी को फ़ैलाने वाले कभी भी स्वच्छता को नहीं अपनाएंगे| इसलिए हम सभी को ये कसम खानी है चाहे कुछ भी हो सब जगह स्वच्छता को बनाये रखने में सहयोग देना है| 

स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध 500 शब्दों में

  • प्रस्तावना-

स्वच्छता केवल घरों और सड़कों में ही नहीं पूरी दूनिया में होनी चाहिए| स्वच्छता भारत के लिए बहुत ही जरुरी है| स्वच्छता अभियान से सम्पूर्ण भारत अन्य देशों से ज्यादा अच्छा और आर्थिक मामलों में ऊँचा रहेगा| इसी को मध्य रखते हुए भारत सरकार द्वारा स्वच्छता भारत अभियान को लागु किया गया है| ये गाँव के प्रत्येक गली गाँव कि सड़कों कि सफाई से लेकर शोचालयों का निर्माण करना है|

  • स्वच्छ भारत अभियान-

स्वच्छ भारत अभियान भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी ने एक सपना देखा था और उस सपने को पुरा करने का जिम्मा हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लिया था| महात्मा गाँधी जी के 145 वें जन्मदिन के दिन 02 अक्तूबर 2014 के दिन प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छ भारत अभियान लागु कराया था| मोदी जी ने राजपथ पर जनसमूहों को संबोधित करते हुए राष्ट्रवादीओं से स्वच्छ भारत अभियान में भाग लेने और इसे सफल बनाने को कहा साफ-सफाई के संदर्भ में यह सबसे बड़ा अभियान है। साफ-सफाई को लेकर भारत की छवि को बदलने के लिए श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को इस अभियान से जुड़ने के लिए जन आंदोलन बनाकर इसकी शुरुआत की। इस अभियान के फायदे के बारे में सम्पूर्ण जनता को बताया| महात्मा गाँधी जी का सपना शिक्षा और स्वच्छता को फैलाना था| उनका मानना था कि स्वच्छता भगवान कि पूजा है| गाँधी जी हमेशा से ही चाहते थे कि स्वच्छता की शिक्षा को सभी आम जनता को प्रदान करी जा सके| गाँधी जी का सपना था कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत वह सभी नागरिकों को एक साथ मिलकर देश को साफ रखने का अभियान चलेंगे|

स्वच्छता के अहियाँ के अन्तरगत जिस आश्रम में वो रहते थे वहां रोजाना सुबह 4:00 बजे उठकर स्वयं सफाई करते थे । उन्होंने वर्धा आश्रम में अपना स्वयं का शौचालय बनवाया था जिसको प्रतिदिन सुबह – शाम साफ भी किया करते थे|

Swachh Bharat Abhiyan/स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्य जिन्हें सम्पूर्ण भारत को अपनाना चाहिए|

(1)खेत खलिहान और खुले में शौच करना बंद करवाना चाहिए| खुले में शोच करने से बीमारियाँ फैलती है जिसकी वजह से प्रत्येक वर्ष हजारों लोगों कि जान खतरे में पड जाती है|

(2) लोगों की मानसिकता को बदलना के लिए लोगों को शिक्षित होना बहुत जरूरी है और उचित स्वच्छता का उपयोग करके।

(3) शौचालय उपयोग को बढ़ावा देना और सार्वजनिक जागरूकता को शुरू करना।

(5) शहरों से फ़ैकटरी को हटा कर ऐसी जगह भेजनी चाहिए जहां आम जनता न रहती हो|

(6) 2020 तक सभी घरों में पानी की पूर्ति सुनिश्चित कर के गांवों में स्वच्छ जल की पूर्ति करने के लिए पाइपलाइन लगवानी चाइए।

(7) ग्राम पंचायत के माध्यम से ठोस और तरल अपशिष्ट की अच्छी प्रबंधन व्यवस्था सुनिश्चित करना।

(8) गाँव व शहर की सड़के और फुटपाथ ओर बस्तियां साफ रखना।

(9) साफ सफाई के जरिए सभी में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना।

(10) लोगों को स्वच्छता के फायदे बताने चाहिए|

स्वच्छ भारत अभियान में अन्य योगदान

स्वच्छ भारत में सभी लोगों का योगदान होना चाहिए और अभी तक सभी आम लोग, सरकारी मंत्रालय के साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा सहयोग प्रदान करने वाले लोगों में मृदुला सिन्हा, बाबा रामदेव, शशी थरूर, कमल हासन, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, अमीर खान, आँय सभी हस्तियों द्वारा ये कदम उठाया जा रहा है।

स्वच्छ भारत के अभियान से भारत में पहले के मुक़ाबले बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है और स्वच्छता की शिक्षा को दुनिया में फैलाना चाहिए|

क्योंकि जब “पढ़ेगा इंडिया जभी तो बड़ेगा इंडिया” और “स्वच्छ भारत का इरादा इरादा कर लिया हमने”

इस नारे का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *