शराब पीने के फायदे और नुकसान in Hindi
Drinking Alcohol, Hello Friends, आज के लेख में आपको एक बहुत ही अच्छी जानकारी देने आई हूँ. बहुत से लोगों को लगता है लो शराब पीने से बहुत से नुकसान है और शराब पीने के कोई फायदे नहीं है.
शराब पीने के फायदे और नुकसान दोनों ही आपको बताऊँगी. शराब पीने के अच्छे और बुरे प्रभाव जो किसी की भी जिंदगी के साथ बड़ा ही खिलवाड़ होगा.
शराब के फायदे ही नहीं शराब के नुकसान भी बताएंगे लेकिन हमारा तात्पर्य ये नहीं है की आप शराब पीनी शुरू कर दो या फिर शराब को पहले से ज्यादा पीना शुरू कर दो.
शराब पीने के अच्छे और बुरे प्रभाव है जो की हमें समझना है और अपने छोटे बड़े लोगों को समझना. Drinking Alcohol Effects Good and Bad in Hindi क्या आप Alcohol Consumption के Advantages और Disadvantages जानना चाहते हैं?
Alcohol के Health Effects के विषय में पूरी जानकारी पढ़ें! Alcohol Advantages and Disadvantages के साथ साथ यदि किसी को शराब पीने की लत है तो आप इन घरेलू से शराब छोड़ सकते हैं|
बहुत से लोग पूछते हैं की शराब पीने के फायदे और नुकसान के साथ-साथ शराब किस हद तक किसी के जीवन को प्रभावित करती है. शराब का इतिहास,पहली बार शराब कब बनाई गयी थी? शराब कैसे छुड़ाएँ आदि जैसे प्रश्नों के उत्तर आपको यहा मिलेंगे.
शराब किसने बनाया और शराब का इतिहास क्या है? History of alcohol in Hindi
प्राचीन काल में राजा महाराजाओं के समय से ही शराब का प्रचलन है शराब को मदिरा आदि भी कहा जाता है. शराब को पीने का प्रचलन ,शराब का इतिहास हजारों वर्ष से है तथा कृषि के इतिहास एवं पश्चिमी सभ्यता से इसका गहरा सम्बन्ध है. वर्तमान समय में अंगूर पर आधारित किण्वित पेय का सबसे पुराना अस्तित्व 7 हजार ईसा पूर्व में चीन में होना सिद्ध है. चीनी लोग शराब का ज्यादा प्रयोग करते है.
शराब किस चीज से बनती है?
Know about Drinking Alcohol. शराब चावल,जौं, संतरे, अंगूर, महुआ आदि के मिश्रण से बनाता है. कच्ची शराब में यूरिया और ऑक्सिटोसिन जैसे केमिकल पदार्थ मिलाने की वजह से मिथाइल, एल्कोल्हल बन जाता है. इसकी वजह से ही लोगों की मौत हो जाती है.
डॉक्टरस की सलाह शराब पीनी चाहिए या नहीं? Doctors Advice on Drinking Whisky
Advantages and Disadvantages of whishky in hindi बहुत से लोगों का मानना है की शराब पीने के सिर्फ नुकसान ही है लेकिन में आपको बता दूँ की ऐसा बिलकुल गलत है. शराब एक ऐसे चीज है जो यदि हिसाब से पी जाए तो आपकी आयु बड़ जाएगी ये में नहीं कहती ये हमारे चिकित्सक का मानना है की आप यदि शराब को दवा के हिसाब से पीते है तो आपको इसके बहुत से फायदे मिलेंगे. शराब ली लत इंसान को बर्बाद कर देती है यदि आप शराब के फायदे की बात करें तो शराब पीने से , मानसिक तनाव से राहत मिलती है,सर्दी के समय बूढ़े बुजुर्ग लोगों के लिए शराब पीना लाभदायक रेहता है क्योंकि शराब पीने के बाद शरीर में गर्मी उत्पन्न हो जाती है और शराब से कोई नुकसान नहीं होता है, भूखा बढ़ती है, शराब पीने से वजन भी बढ़ता है, रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर में फुर्ती आती है.
पश्चिमी देशों में शराब को पारंपरिक त्योहारों और लगभग सभी पार्टियों में उपयोग में लाया जाता है और विश्व में कई दवाइयों में व दवाई के रूप में इसका इस्तेमाल किया जाता है.
इस लेख में शराब के लाभ और हानि दोनों के विषय में चर्चा होगी जिससे आप स्वयं तय कर सकें कि शराब मनुष्य के शरीर के लिए कितना अच्छा और कितना बुरा है.
शराब को कई प्रकार के आयुर्वेद और होमियोपैथी इलाज में भी उपयोग में लाया जाता है.
डॉक्टर का कहना की यदि कोई व्यक्ति शराब पीता है सबसे पहले लीवर शराब की मात्रा को शरीर से बाहर निकालने की कोशिश करता है जिसे विषहरण (Detoxification) कहते हैं. परंतु लीवर भी शरीर से शराब की पूरी मात्र नहीं निकाल पाता है और अल्कोहल की ज्यादातर मात्रा शरीर के अन्य भागों में रह जाता है.
नोट : शराब को अत्यधिक पीने से व्यक्ति की जान जाती है. शराब इंसान से वो सब कुछ छिन लेता है जो भी उसके पास होता है. एक शराबी की कोई इज्जत नहीं होती है| शराबी व्यक्ति की उम्र आधी हो जाती है जब वो नियमित रूप से अत्यधिक शराब पीने लगता है. शराब खाली पेट पीने से उसकी उम्र बहुत ही कम हो जाती है.
चलिये दोस्तों शराब के कुछ फायदे और नुकसान के बारे में जानते है.
Top 10 Advantages of Drinking Alcohol in Hindi
- मानसिक तनाव से छुटकारा (Relieves from Mental Stress)
- सर्दी में शरीर को गर्मी प्रदान करता है Provides Warmness to Body in Winter
- शराब पीने से भूख बढ़ती है Its Increasing Appetite
- शराब पीने से वज़न बढाता है Its Increasing weight
- अच्छी नींद प्रदान करता है Provides good sleep
- दर्द कम करता है Reduce Severe Pain
- फुर्ती आती है (Quickness to do work)
- रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि (Increased Immunity power)
- स्वास्थ्य के लिए (Benefit For health)
- शरीर की चोट के लिए (Benefit for injuries)
Top 10 Advantages of Drinking Alcohol with Description In Hindi
- मानसिक तनाव से छुटकारा (Relieves from Mental Stress)
शराब पीने से मानसिक तनाव कुछ समय के लिए कम हो जाता है और शराब के पीने से सिर हल्का हो जाता है बहुत से लोग चिंता और उदासी में शराब का प्रयोग करते है ये अच्छा स्रोत है लेकिन शराब की अत्यधिक मात्रा लेने से व्यक्ति की जान जाती है.
- सर्दी में शरीर को गर्मी प्रदान करता है (Provides Warmness to Body in Winter)
अमेरिका, औस्ट्रालिया व पश्चिम देशों में लोगों में शराब को पीना एक आम बात है. फौज में सरहद पर लड़ रहे सैनिकों के लिए शराब बहुत ही जरूरी होती है. सरहद जैसे की सिया चिन में तैनात फौजी जो की ठंड में उनका तैनात होना जैसे मौत को गले लगाना है ऐसे में शराब बहुत ही कामगार होती है. शराब पीने से शरीर में गर्मी आती है जिससे की ठंड को सहन की शक्ति आती है.
- शराब पीने से भूख बढ़ती है (Its Increasing Appetite)
यदि शराब को दवाई के अनुसार लिया जाए तो शराब से भूख लगती है और भूख लगना शरीर के लिए बहुत अच्छा है.
- शराब पीने से वज़न बढाता है (Its Increasing weight)
शराब पीने से भूख बढ़ती है और भूख बदने के बाद भोजन खाने से वजन में बहुत अच्छा प्रभाव पता है. व्यक्ति का वजन बढ़ना बहुत अच्छा है.
- अच्छी नींद प्रदान करता है (Provides good sleep)
शराब पीने से जब मानसिक तनाव कम होता है और उसके बाद शराब पीने से अच्छी नींद आती है.
- दर्द कम करता है (Reduce Severe Pain)
अल्कोहल पीने से शरीर का दर्द कम हो जाता है और सहनशीलता बढ़ती है. शरीर में चोट लगने के दर्द को कम करने में शराब अच्छा कामगीर है. लेकिन इसका ये अर्थ नहीं है की शरीर में थोड़ा सा दर्द होने पर आप शराब पीने लग जाओ.
- फुर्ती आती है (Quickness to do work)
शराब पीने से शरीर में फुर्ती भी आती है. शराब पीने से मानसिक तनाव कम होता है और किसी भी काम को करने की क्षमता बढ़ती है.
- रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि (Increased Immunity power)
शराब पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है लेकिन जब आप शराब को दवा के रूप में लेते है.
- स्वास्थ्य के लिए (Benefit For health)
शराब पीने से शरीर में बहुत से फायदे है जैसे की थकान कम होना, कार्य करने में शरीर को शक्ति देता है. लोगों को चिंता होने से उनको दिल का दौरा पड़ जाता है लेकिन शराब को पीने से कुछ समय के लिए चिंता मुक्त हो जाता है और इससे इंसान को कुछ समय के लिए राहत मिल जाती है.
- सेनीटाइजर के रूप में (Alcohol as Senitizer)
बहुत बार ऐसा होता है की शराब सेनीटाइजर के तौर पर भी काम करता है. सेनीटाइजर हाथों को साफ रखने में जिस तरह मदद करता है उसी तरह शराब भी एक सेनेटाइजर का काम करता है.
Top 10 Disadvantages of Drinking Alcohol in Hindi
Drinking Alcohol, शराब पीने के दुष्प्रभाव जो की इंसान के जीवन के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ है. शराब पीने के बहुत से नुकसान है जो की इंसान के साथ साथ उसके जीवन में बर्बादी के सिवा कुछ नहीं लाते है. एक शराबी का जीवन अन्य लोगों से अलग हो जाता है यदि वो शराब की अत्यधिक मात्रा को लेने लगता है.
शराब पीने नुकसान होने पर कुछ पंक्तियाँ निम्नलिखित है:-
1. जहर के रूप में शराब/ जहरीली शराब (Alcohol Poisoning)
2. खुद पर काबु खोना (Lose self-control)
3. लीवर ख़राब होने का खतरा (Risk of Liver Failure)
4. मोटापा बढ़ता है (Leads to Obesity)
5. पैसे की बर्बादी (Waste of Money)
6. समाज में सम्मान खोना (Lose respect in society)
7. स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव (Health side effects)
8. शराब का नशा (Alcohol intoxication)
9. रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि (Increased Immunity power)
10. शरीर पर दुष्प्रभाव (Side effects on the body)
Top 10 Disadvantages of Drinking Alcohol with Description In Hindi
1. जहर के रूप में शराब/ जहरीली शराब (Alcohol Poisoning)
शराब यदि हद से ज्यादा पी जे तो एक जहा के रूप में ये शरीर को धीरे धीरे बर्बाद कर देती है. कभी-कभी शराब से इस हद तक पॉयजनिंग हो सकती है जिसमें व्यक्ति की कोमा या मृत्यु भी हो सकती है.
2. खुद पर काबु खोना Lose self-control
अधिक से अधिक शराब पीने के बाद लोग अपना आपा खो देते है और नशे में दुत्त हो कर दुष्कर्म भी कर देते है जो की दंडनीय होती है. ज्यादा शराब पीने से बहुत सारे लोग कई प्रकार के दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं या फिर अपने ऊपर सही प्रकार नियंत्रण ना होने के कारण कुछ बड़ा हादसा कर बैठते हैं. आंकड़ों के मुताबिक साल, 2015 अमेरिका में कुल 10,265 लोगों की मौत शराब पीकर गाड़ी चलने के कारण हुई थी. भारत में भी शराब पी कर गाड़ी चलाने से हादसे की मात्रा बहुत ज्यादा है.
3. लीवर ख़राब होने का खतरा Risk of Liver Failure
ज्यादा शराब पीने से शरीर के अंग जैसे लीवर, आमाशय, दिल तथा दिमाग पर बहुत बुरा असर पड़ता है. इससे कार्डियोवस्कुलर बीमारियाँ तथा ब्लड प्रेशर से जुड़ी बीमारियां भी होने का खतरा रहता है. अल्कोहल की मात्रा ज्यादा होने से लीवर सिरोसिस(लीवर डैमेज) भी हो सकता है.
4. मोटापा बढ़ता है Leads to Obesity
अत्यधिक शराब पीने से इंसान का वजन भी बहुत ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि शराब ज्यादा-से-ज्यादा कैलोरीज उत्पन्न करता है जिसके कारण ज्यादा शरीर में चर्बी शरीर अत्यधिक बड़ जाती है. किसी कारण वजन बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और कई प्रकार के ओबेसिटी से जुड़ी बीमारियाँ जैसे हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज होने की अवस्था जागृत हो जाती है.
5. पैसे की बर्बादी Waste of Money
दुनिया के बुरे कामों में शराब पीना या फिर शराब की लत पैसे बर्बाद करने वाली चीजों में से एक है. शराब की लत इंसान को पैसे खर्च करने के लिए मजबूर करती है. शराब की लत के आगे लोग करोड़पति से रोड पति बन जाते है यह ऐसी चीज है जिसको हम पैसा देकर खरीदते हैं और अपने ही शरीर हानि भी पहुंचाते.
6. समाज में सम्मान खोना (Lose respect in society)
व्यक्ति की बुरी आदतों की वजह से वो अपना आत्म सम्मान तो खोता ही है साथ में दुनिया में अपना सम्मान इज्जत भी खो देता है.
7. स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव (Health side effects)
शराब स्वास्थ्य के लिए बेहद ही हानिकारक है यदि शराब की अधिक से अधिक मात्रा ले जाए तो उससे स्वास्थ्य पर सीधा असर होता है. शराब के बहुत से दुष्प्रभाव पड़ते है. अच्छे खासे शरीर को दीमक की तरह अंदर ही अंदर खतम कर देता है.
8. शराब का नशा (Alcohol intoxication)
शराब को यदि एक हद से ज्यादा बार पिया जाए तो उसकी लत पड़ जाती है और किसी भी चीज की लत नशा कहलाती है. शराब का नशा बेहद ही गंदा नशा है ये नशा धीरे-धीरे पूरे शरीर और धन लक्ष्मी को बर्बाद कर देती है.
9. रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि (Increased Immunity power)
शराब को यदि दवा के तौर पर ना ली जाए तो ये आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को खतम कर देती है.
10. शरीर पर दुष्प्रभाव (Side effects on the body)
शराब के अनेक दुष्प्रभाव होते है जैसे की लीवर कमजोर होना, शरीर का फूलना, आलस आना आदि जैसे दुष्प्रभाव होते है. शरीर को खतम कर देती है जिससे अनेक रोग लग जाते है जैसे की पीलिया आदि.
दोस्तों शराब के अच्छे और बुरे दुष्प्रभाव के बारे में बताने का केवल यही उद्देश्य है की आप कभी शराब को हाथ न लगाए क्योंकि शराब से अच्छे-अच्छे लोगों की जिंदगी खतम हो जाती है. शराब के पीने से अनेकों नुकसान है.
नोट: आप शराब न पिये और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि को शराब के नुकसान जरूर बताएं और यदि आप शराब नहीं छोड़ना चाहते है तो इसके लिए किस देशी नुश्खे के बदले किसी चिकित्सक का परामर्श लें जो की आपके लिए सबसे ज्यादा लाभदायक रहेगा.
नोट : शराब पीने के बाद वाहन आदि न चलाये.
दोस्तों उम्मीद करती हूँ की आपको मेरा ये लेख अच्छा लगा होगा यदि आपको मेरा ये लेख अच्छा लगा है तो share करना न भूलें.
धन्यवाद