Save-Water

दोस्तों, (How to save water??) पानी प्रकृति की अनमोल उपहार है जिसका उपयोग अनेकों कामों के लिए किया जाता है. 

आपको पानी के बारे में बहुत कुछ पता होगा लेकिन आपको  पानी के बारे में अधिक जानकारी नहीं होगी.

 आप ही जानते होंगे कि हमारे लिए पानी बहुत ही महत्वपूर्ण होता है,  पानी, जीवन के अस्तित्व के लिए आवश्यक संसाधन है और जीवन, पानी बहुत  अधूरा है.

 पानी के बिना जीवन नहीं है.  यह वायु के बाद जीवन के अस्तित्व के लिए सबसे महत्वपूर्ण तत्व या संसाधन है.  केवल मनुष्य जीवन  के लिए ही नहीं बल्कि प्रत्येक मानव,पशु-पक्षी, पेड़-पौधों,  सभी को अस्तित्व  के लिए पानी की आवश्यक्ता होती है.

मनुष्य/ मानव जीवन के लिए  पीने के अलावा पानी के इस्तेमाल खाना पकाने नहाने कपड़े धोने आदि के लिए भी किया जाता है. 

Learn More…. (10 Lines on Healthy Food in Hindi )

  1. पानी प्रकृति की तरफ से एक अनमोल तोहफा है, जिसका प्रयोग कृषि और अन्य औधोयोगिक क्षेत्र में भी होता है. 
  2. जल, जीवन के अस्तित्व के लिए आवश्यक संसाधन है जिसके बिना जीवन नहीं है.
  3. हर एक प्राणी को जैसे मानव, पशु, पेड़-पौधे सभी को पानी की आवश्यकता होती है. 
  4. हवा के बाद जीवन का सबसे महत्वपूर्ण तत्व पानी ही है.
  5. पानी की कमी प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग अनेकों अलग-अलग तरह के रोगों के लिए भी जिम्मेदार होता है. 
  6. मनुष्य जीवन के लिए पानी अनेकों कामों में प्रयोग किया जाता है जैसे- खाना पकाने, नहाने, बर्तन धोने, कपड़े धोने आदि के लिए किया जाता है.
  7. पानी की कमी होने के कारण लाखों लोगों या तो मर जाते है या उन जगहों से पलायन करते है.
  8. पानी की कमी के कारण स्वच्छता के मुद्दे, सूखा पड़ना, गरीबी और भूख जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
  9. पानी की कमी होने के कारण उपजाऊ क्षेत्र को बंजर भूमि में बदलने में समय नहीं लगता है.
  10. जल संरक्षण, अपव्यय को कम करना, वनीकरण और जल पुनचर्क्रण पानी को बचाने के लिए बहुत फायदेमंद होता है. 

Learn More (10 Lines on Pollution in Hindi)

15 Lines on save water in Hindi

theghareluupchar.com
  1. पानी के बिना, मानव जीवन और पृथ्वी पर किसी भी प्राणी की कल्पना नहीं की जा सकती है.
  2. पानी दो तरह के होते है मीठा पनि और खारा पानी, मीठा पानी पीने योग्य होता है और नमकीन पानी हम नही पी सकते, यह ज़्यादातर समुन्द्र में पाया जाता है. 
  3. पृथ्वी से लगातार पानी की कमी हो रही है, इसलिए पानी को अधिक से अधिक बचना चाहिए. 
  4. हमारी पृथ्वी में पानी की कुल मात्रा 71% हैं इसमें पीने योग्य पानी की कुल मात्रा 3% हैं.
  5. हमारी पृथ्वी का अधिकांश भाग नदियों और महासागरों से घिरा हुआ हैं. 
  6. पानी में ऑक्सीज़न और हाइड्रोजन होते है. 
  7. पानी का प्रयोग न केवल पीने के बल्कि बिजली पैदा करने में भी किया जाता है. 
  8.  पानी के अनेकों प्रयोग होते है जैसे- खाना बनाने, बर्तन धोने, कपड़े धोने, साफ सफाई में, खेती में आदि कामों के लिए भी पानी का प्रयोगा किया जाता है. 
  9. पानी की अवश्यकता न केवल मनुष्य को पड़ती है, बल्कि पेड़- पौधों को को भी पानी की बहुत जरूरत होती है.
  10. पानी का संरक्षण करना बहुत जरूरी होता है, इसे अपव्यय करने से बचना चाहिए.
  11. खुला हुआ रनिंग ट्यूब बंद होना चाहिए, ताकि पानी का अपव्यय न हो.
  12. कारखानों, जलाशयों जैसे स्थानों के पास का पानी प्रयोग न करें, क्योंकि ये जल प्रदूषित होता है.
  13. किसी भी प्रकार के कामों के लिए पानी का कम से कम प्रयोग करें और पानी बचाए.  Learn More..(10 Lines on Environment in Hindi)
  14. पानी पीने से शरीर ठीक रहता है, और अनेकों बीमारियों से बचाव होता है. एक दिन में 8 लीटर पानी पीना बहुत जरूरी होता है. 
  15. “जल ही जीवन है” और जीवित रहने के लिए इसे बचना बहुत ही आवश्यक होता है.

5 lines on Save Water in Hindi

  1. “जल ही जीवन है”, जीवित रहने के लिए पानी बहुत ही आवश्यक होता है. 
  2. पानी बचाना, जल संरक्षण की पहली पहल है.
  3. पानी की कमी होना यानि सुखा पडना संदूषक और प्रदूषण का परिणाम  होता है.
  4. हमारी पृथ्वी की सतह का लगभग 71% भाग पानी से भरा है,  जिन में से केवल 3% ही पीने लायक पानी है.  Learn More… (10 Lines on Tree in Hindi )
  5.  पानी एक बेस्वाद, रंगहीन, और गंध हीन पदार्थ है जो दुनिया में हर जगह मौजूद है.आने दो तरह के होते हैं मीठा और खारा. मीठा पानी पीने योग्य होता है और खारा पानी समुद्रों में पाया जाता है जो पीने योग्य नहीं होता है खारे पानी से अनेकों बीमारियां हो जाती हैं. 

10 Lines on Save Water in English

10 lines on save water
  1. Water is a priceless gift from nature, which is also used in agriculture and other industrial sectors.
  2. Water is an essential resource for the existence of life without which there is no life.
  3. Every living being like humans, animals, trees, and plants all needs water.
  4. Water is the most important element of life after air.
  5. Lack of water, pollution, and global warming are also responsible for many different types of diseases.
  6. Water is used for many purposes in human life, such as for cooking, bathing, washing dishes, washing clothes, etc.
  7. Due to lack of water, lakhs of people either die or migrate from those places.
  8. Due to lack of water, problems like sanitation issues, drought, poverty, and hunger have to be faced.
  9. Due to scarcity of water, it does not take time to convert the fertile area into barren land.
  10. Water conservation, reducing wastage, afforestation, and water recycling are very beneficial to saving water.

15 Lines on Save Water in English

  1. Without water, human life and any creature on earth cannot be imagined.
  2. There are two types of water, sweet water, and salt water, sweet water is potable and we cannot drink salty water, it is mostly found in the sea.
  3. There is a continuous shortage of water from the earth, so water should be avoided as much as possible.
  4. The total amount of water on our earth is 71%, in the total amount of potable water is 3%.
  5. Most of our earth is surrounded by rivers and oceans.
  6. Water contains oxygen and hydrogen.
  7. Water is not only used for drinking but also for generating electricity.
  8. Water has many uses, such as – water is also used for cooking, washing dishes, washing clothes, cleaning, agriculture, etc.
  9. Water is needed not only by humans but trees and plants also need a lot of water.
  10. Conservation of water is very important, it should be avoided to be wasted.
  11. The open running tube should be closed so that water is not wasted.
  12. Do not use water near places like factories, or reservoirs, as this water is polluted.
  13. Use water sparingly for any type of work and save water.
  14. Drinking water keeps the body healthy and prevents many diseases. It is very important to drink 8 liters of water in a day.
  15. “Water is life” and it is very important to survive.

5 Lines on Save Water in English

  1. “Water is life”, water is very necessary for survival. Saving water is the first initiative of water conservation.
  2. Lack of water i.e. drying up is the result of contaminants and pollution.
  3. About 71% of our earth’s surface is covered with water, of which only 3% is potable water.
  4. Water is a tasteless, colorless, and odorless substance that is present everywhere in the world.
  5. There are two types of it, sweet and salty. Sweet water is potable and salt water is found in the oceans which is not potable, salt water causes many diseases.

आशा करती हूँ आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा, आपको पानी की अहमियत के बारे म भी जानकारी हो गई होगी, तो आइये दोस्तों आज से अभी से पानी को बचाने के लिए प्रण लेते है, और जितना हो सके उतना पानी का बचाव करेंगे. पानी को बचाने क लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए यह लेख आप अपने सभी दोस्तों को साझा करें, आप इसे अपने Whatsapp, Facebook, Twitter, Telegram इत्यादि पर भी Share कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *