क्या आप जानते है? Protozoa and Bacteria क्या है? जलजनित रोग कैसे होते हैं? (How do waterborne diseases occur?) SSC में पूछे जाने वाले प्रश्न कौन-कौन से है ?
Protozoa एक ऐसा परजीवी है जो की एक कोशिका प्राणी होता है. जोकि अपने आप में ही रचना और क्रिया की दृष्टि से अपने आप में ही पूर्ण रूप से पूर्ण हैं.
जैसा की आप सभी जानते है हर SSC परीक्षा में सामान्य ज्ञान एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जीवविज्ञान में सामान्य ज्ञान का भी एक हिस्सा है जिसमें– वायरस, बैक्टीरिया, प्रोटोजोआ और इल्ली की वजह से रोगों की सूची बन जाती है. इस विषय से लगभग 2 सवाल हर SSC परीक्षा में पूछे जाते है. इसलिए, यह नीचे दी गई जानकारी आपके लिए SSC की परीक्षा में सहायक होगा.
प्रोटोज़ोआ दो भागों से निर्मित है 1. कोशिकाद्रव्य 2. केंद्र.
प्रोटोज़ोआ के दो भाग होते है- 1. बहिद्रव्य 2. अंतद्रव्य.
प्रोटोज़ोआ परजीवी जीवनचक्र की दृष्टि से दो प्रकार के होते है
1. वे जो केवल एक ही परपोषी में पूर्ण करते है, जैसे एंडमीबा.
2. वे जो अपना जीवन चक्र दो परपोषियों में पूर्ण करते है जैसे मलेरिया या कालाज़ार के रोगाणु आदि.
चलिये जानते है प्रोटोज़ोआ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ
प्र– प्रोटोज़ोआ से होने वाले रोग कौन-कौन से है?
उ– मलेरिया, पायरिया, कालाज़ार, अमीबी पेचीश
प्रोटोज़ाआ से होने वाले रोग in Hindi
- मलेरिया
मलेरिया होने के लक्षण
- शरीर में बुखार रहना.
- थकान होना.
- शरीर दर्द करना.
- बुखार का चढ़ना-उतरना आदि
यह एनोफ़ेलीज़ मच्छरों से फैलता है। प्लाज्मोडियम परजीवी है जो मलेरिया का कारण बनता है न तो एक वायरस है और न ही एक बैक्टीरिया है
- कालाजार
कालाजार होने के लक्षण
- मनुष्य के शरीर में हल्का बुखार अधिक समय तक रहेगा.
- जिगर में वृद्धि होना
- प्लीहा की वृद्धि होना
- शरीर का रंग काला पड़ जाना
- टखने एवं पलकों पर सूजन आना
- बीच-बीच में उल्टी आना
ये सभी लक्षण कालाजार बिमारी होने के हैं, अगर आपको यह लक्षण दिखें तो कालाजार पीड़ित है. यह डोनोवनी के कारण होता है
- पायरिया
पायरिया होने के लक्षण
- यह दाँत और मसूड़ों का एक रोग है.
- यह रोग शरीर में कैल्शियम की कमी के कारण होता है.
- मसूड़ों का यह रोग दांतों की खराबी व दाँत गन्दे रखने से होता है.
- इस रोग में मसूड़े पिलपिले व खराब हो जाते हैं तथा उनसे खून आने लगता है.
- अमीबी पेचीश
अमीबी पेचीश होने के लक्षण
- जब मल त्याग करते समय अंतड़ियों में दर्द हो
- टीस या ऐंठन हो
- इस रोग में पेट में विकारों के कारण अंतड़ी के नीचे की तरफ कुछ सूजन हो जाए
ये सभी लक्षण अमीबी पेचीश बिमारी (जिसे दस्त भी कहाँ जाता है) होने के हैं, अगर आपको यह लक्षण दिखें तो अमीबी पेचीश से पीड़ित है. यह एंटामोइबहिस्टोलीटिक के कारण होता है.
यह तो थे Protozoa and Bacteria से होने वाले रोग, जो सीधे शरीर के कुछ अंगो को नुकसान पहुंचाने का कम करती है. तो आइये और जानते है प्रोटोज़ोआ जैसे परजीवी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ.
अगर आपसे किसी भी सरकारी पेपर में यह पूछा जाए की “सेना पे काम पाया” का अर्थ बताएं तो आपको कोई सेना से मिलते-जुलते उत्तर पर निशान नहीं लगाना है, बल्कि इसका उत्तर सीधा है “सोना – सोने की बीमारी, पे – पेचीस, का – काला जार, म – मलेरिया, पाया – पायरिया”. यह SSC की परीक्षा में पूछे जाने वाला प्रश्न है.
यह सभी Protozoa and Bacteria से होने वाले रोग है, जिसके बारे में आमतौर पर प्रश्न पूछे जाते है.
वायरस से होने वाले रोग कौन से है
- चेचक – यह छोटी चेचक या दाद, वायरस के कारण होता है. यह शीतला वायरस के कारण होता है (जिसे छोटी माता भी कहा जाता है).
- आम शीत – यह राइनो वायरस के कारण होता है.
- एड्स (एक्वायर्ड इम्यून डेफिसिएंसी सिंड्रोम) – यह मानव इम्यूनो वायरस (एचआईवी) के कारण होता है.
- खसरा -यह खसरा वायरस के कारण होता है.
- कण्ठमाला -यह कण्ठमाला वायरस के कारण होता है.
- रेबीज – यह रेबीज वायरस (रहबडोविरिदाए परिवार) के कारण होता है.
- डेंगू बुखार -यह डेंगू वायरस के कारण होता है.
- वायरल इन्सेफेलाइटिस – यह मस्तिष्क की सूजन है. यह रेबीज वायरस, हरपीज सिंप्लेक्स, पोलियो वायरस, खसरा वायरस, और J.C. वायरस के कारण होता है.
बैक्टीरिया के कारण होने वाले रोग कौन से है?
- काली खांसी – यह एक जीवाणु बोर्डेटेला पर्टुसिस कहा जाता है के कारण होता है.
- डिप्थीरिया – यह करीने जीवाणु डिफ्थेरियाए के कारण होता है.
- हैजा – यह विब्रियो कोलरा के कारण होता है.
- कुष्ठ – यह माइकोबैक्टीरियम लेप्री के कारण होता है.
- निमोनिया – यह स्ट्रैपटोकोकस निमोनिया के कारण होता है.
- टेटनस – यह क्लॉस्ट्रिडियम टेटानि के कारण होता है.
- टाइफाइड – यह साल्मोनेला टाइफी के कारण होता है.
- क्षय रोग – यह माइकोबैक्टीरियम क्षयरोग के कारण होता है.
- प्लेग – यह एर्सीनिया पेस्टिस के कारण होता है.
कीड़े के कारण होने वाले रोग कौन से है?
- टैपवार्म: वे आंत्र परजीवी हैं। यह अपने दम पर नहीं रह सकते हैं. यह मानव सहित एक पशु की आंत के भीतर जीवित रहते हैं.
- फाइलेरिया: यह सूत्र के कारण होता है.
- सूचि-कृमि: यह छोटी, पतली, सफेद गोल कृमि Enterovirus vermicular कहा जाता है जिसके कारण होता है.
प्रोटोजोआ के कारण होने वाले यह रोग कौन से है?
- मलेरिया: यह एनोफ़ेलीज़ मच्छरों से फैलता है। प्लाज्मोडियम परजीवी है जो मलेरिया का कारण बनता है न तो एक वायरस है और न ही एक बैक्टीरिया है.
- अमीबी पेचिश: यह एंटामोइबहिस्टोलीटिक के कारण होता है.
- अनिंद्रा बीमारी: यह त्रयपानोसोमब्रूसि के कारण होता है.
- कालाजार: यह डोनोवनी के कारण होता है.
Protozoa and Bacteria के बारे में यह जानकारी आपके लिए कितनी मददगार रही हमें जरूर बताए. इस लेख में दी गई जानकारी आपके SSC की परीक्षा में बहुत ही सहायक है और जीव विज्ञान से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर इस लेख में आपको मिल जाएंगे.