THE GHARELU UPCHAR BY SONI 10 Lines,Trends Diwali 2024 : Diwali 31 October ya 1 November, Jane kab hai Diwali ?

Diwali 2024 : Diwali 31 October ya 1 November, Jane kab hai Diwali ?

Diwali-2022-दिवाली-शुभ-मुहूर्त-पूजन-का-समय

Diwali 2024 :  साल 2024 में दिवाली कब है जाने डेट और लक्ष्मी पूजन का समय क्या है

दिवाली या दीपावली हिंदुओं का धार्मिक पर्व है जिसका हिंदु धर्म में विशेष महत्व होता है. इस बार दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर और 1 नवम्बर दोनों ही अमावस्या तिथि प्रदोष काल से पहले ही समाप्त हो जाएगी. 

दोस्तों इस साल 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी, दरअसल, दिवाली हमेशा कार्तिक माह की अमावस्या की रात को मनाया जाता है। इस वर्ष अमावस्या 31 अक्टूबर को 3:40 पर शुरू होगी और 1 नवम्बर को 6 बजे तक रहेगी। अमावस्या की रात 31 अक्तूबर को है तो इस वर्ष दिवाली 31 अक्तूबर को मनाई जाएगी।

दिवाली की तारीख को लेकर सभी असमंजस की स्थिति में है। कोई संस्था 31 अक्टूबर, तो कोई 1 नवंबर को दीपावली मनाने की तैयारियों में जुटी है। भ्रम की वजह है कि इस साल कार्तिक अमावस्या दो दिन पड़ रही है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की वैदिक एवं आध्यात्मिक कमिटी के राष्ट्रीय संयोजक और उज्जैन के वेद मर्मज्ञ आचार्य दुर्गेश तारे ने बताया कि दीपावली 31 अक्टूबर 2024 को ही मनाना शास्त्र सम्मत है। ये रात्रिकालीन महापर्व है और इस बार 31 अक्टूबर गुरुवार को अमावस्या तिथि दिन में 3:40 बजे से शुरू हो रही है। शास्त्रों के मुताबिक दीपावली प्रदोष काल और महारात्रि (नीशीथकाल) में अमावस्या तिथि होने पर ही मनानी चाहिए।

 

Diwali 2024- दिवाली का पर्व कब है मैं आपको दिवाली के  पंचांग के बारे में  जानेंगे.

आप सभी के मन में यह प्रश्न उठते हैं कि दिवाली कब है दिवाली क्यों मनाई जाती है दिवाली मनाने का सही समय क्या है  दिवाली का शुभ मुहूर्त  दिवाली मनाने की डेट  2024 में दिवाली कब है दिवाली कब मनाई जाती है आदि के बारे मे जानेंगे. 

दिवाली का  त्योहार पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष के अमावस्या तिथि को मनाया जाने वाला त्यौहार है. 2024 में दिवाली कार्तिक अमावस्या की तिथि 24 अक्टूबर सोमवार के दिन दिवाली मनाई जाएगी. 

दिवाली का त्यौहार सुख, समृद्धि और वैभव का प्रतीक मानी जाती है, दिवाली के त्योहार पर लक्ष्मी जी लक्ष्मी जी की विशेष रूप में पूजा अर्चना की जाती है,  साथ ही मान्यता है कि दिवाली पर विधि विधान से लक्ष्मी माता की पूजा करने से जीवन में यश और वैभव बना रहता है और जीवन में धन की कमी दूर होती है. 

दिवाली लक्ष्मी पूजन विधि

दिवाली पर लक्ष्मी पूजन की विधि- 

दिवाली पर पूजा तो  हर कोई कर लेता है लेकिन विधि विधान से पूजा करने से लक्ष्मी जी  प्रसन्न होती हैं और जीवन में यश और वैभव बना रहता है साथ ही जीवन में धन की कमी दूर होती है. 

आइए जानते हैं लक्ष्मी जी की पूजा दीवाली पर किस प्रकार विधिपूर्वक करें? 

दिवाली के दिन लोग अपने घरों में मां लक्ष्मी और गौरी पुत्र गणेश की पूजा अर्चना की जाती है इनकी पूजा के लिए पूजा का स्थान भी साफ साफ सुथरा किया जाता है. 

दिवाली पर शुभ मुहूर्त में लक्ष्मीजी की पूजा विधिपूर्वक की जाती है शास्त्रों के अनुसार यह बताए गए मुहूर्त में लक्ष्मी जी की पूजन करना शुभ माना गया है. इस दिन स्नान करने के बाद साफ-सुथरे वस्त्रऔर पूरे मनोयोग के साथ  पूजा करनी चाहिए. पूजा करने के बाद लक्ष्मी जी की आरती और मंत्रों का जाप अवश्य करें इस दिन दान का भी विशेष महत्व बताया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

Krishan Janmashtami-कब-है-जाने-तिथि-और-शुभ-मुहूर्त

Krishan Janmashtami kab hai ? jane tithi aur subh Mhurat 2024Krishan Janmashtami kab hai ? jane tithi aur subh Mhurat 2024

 नमस्कार दोस्तों, Krishan Janmashtami जन्माष्टमी कब है?  जन्माष्टमी तिथि ?  जन्माष्टमी शुभ मुहूर्त कब है?  जन्माष्टमी क्यों मनाई जाती है?  जन्माष्टमी मनाने के पीछे क्या कारण है?  जन्माष्टमी पूजा विधि?  Krishna

ORS

What is ORS || Know about Oral rehydration Solution in HindiWhat is ORS || Know about Oral rehydration Solution in Hindi

29 जुलाई को विश्व ORS दिवस मनाया जाता हैं. इसका उद्देश्य यह है की ORS यानि Oral Rehydration Solution के लिए जागरूकता फैलाना है. ORS घोल से शरीर इलेक्ट्रोल्स, ग्लूकोज