दोस्तों, आज का लेख 15 August 1947/ स्वतंत्रता दिवस के बारे में हैं. जिनमें आपको 15 अगस्त के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी, जैसे- 15अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) क्यों मनाया जाता है?, हमें आजादी कैसे मिली? हमें आज़ादी किससे मिली? अंग्रेजों का शासन कब से कब तक था? अंग्रेजों की शासन की अवधि कितनी रही? हमारे देश को आज़ाद हुए कितने वर्ष हो गए? आज़ादी दिलाने में कितनों की भूमिका रही? स्वतंत्रता दिवस का इंग्लिश भाषा में क्या कहते है? स्वतंत्रता सेनानी कितने थे? 15 अगस्त का क्या महत्व हैं? 15 अगस्त पर भाषण? आदि के बारे में इस लेख में निबंध के रूप में बताया जाएगा.
स्वतंत्रता दिवस पर निबंध कक्षा 2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12 के लिए. इस लेख में आपको 15 अगस्त से संबन्धित सभी जानकारी विस्तारपूर्ण मिलेगी.
15 अगस्त हमरे देश का एक राष्ट्रीय पर्व है, जिसे स्वतंत्रता दिवस के रूप में बड़ी ही धूम धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. 15 अगस्त का दिन इसलिए इतना खुशी का पर्व होता है क्योंकि इस दिन 15 August 1947 को 200 वर्षों के बाद अंग्रेजी हुकूमत की गुलामी से पूरी तरह से आज़ाद हो गया था. हमारी इसी आज़ादी के पीछे हमारे देश के बहुत से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान की अहम भूमिका है.
जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह किए बिना देश की आजादी के लिए खुद को न्योछावर कर दियाऐसे सभी स्वतंत्रता सेनानियों की इतनी निस्वार्थ देशभक्ति को याद करें उन्हें इस दिन श्रद्धांजलि अर्पित कर हम सभी देशवासियों द्वारा हर वर्ष देश की आजादी के दिन को याद करके बड़े ही सम्मान के साथ अपने राष्ट्रीय ध्वज को विद्यालयों, बैंक कार्यालयों, कॉलेजों, आदि में फहराया जाता है.
यह भी पढ़ें… 10 lines on 15 August 1947 in Hindi
तिरंगा के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें
हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में तीन रंग होते हैं केसरिया, सफेद और हरा. इन तीनों ही रंगो का अपना-अपना महत्व है साथ ही उनके दार्शनिक मायने भी निकाले जाते हैं.
राष्ट्रीय ध्वज के निर्माताओं ने देश को एक ही सूत्र में बांधने के लिए अधिक सोच-विचार करके इन तीन रंगों को और अशोक चक्र का उपयोग किया.
1. केसरिया रंग– केसरिया रंग को साहस बलिदान का प्रतीक माना जाता है.
2. सफेद रंग– सफ़ेद रंग सच्चाई और पवित्रता की निशानी होती है.
3. हरा रंग– हरा रंग को संपन्नता का प्रतीक माना जाता है.
यह रंग मिलकर देश के गौरव का प्रतीक बनाते हैं और भाई चारे के लिए संदेश के साथ ही जीवन को लेकर ज्ञान भी देते हैं. राष्ट्रीय ध्वज के रंगों की विशेषता के बारे में आप दिये गए लिंक से पर क्लिक कर के और अधिक जान सकते है.
इस वर्ष भारत में 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे है. 15 August को पूरे देश में राष्ट्रीय अवकाश के रूप में घोषित किया गया हैं. स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी सरकारी कार्यालयों जैसे- पोस्ट ऑफिस, बैंक, स्कूल, कॉलेज, अन्य सभी कार्यलय में अवकाश होता है. साथ ही इस दिन सरकारी कार्यालयों स्कूलों, कॉलेज आदि में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है और देशभक्ति गीत गाये जाते है, नाटक किए जाते है, इस दिन निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की जाती है. बड़ी ही धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.
यह लेख उन लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक है जो स्वतंत्रता दिवस निबंध पर प्रतियोगिता में भाग लेते हैं. और जो प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 15 अगस्त पर निबंध की तलाश कर रहे हैं.
15 अगस्त 1947 स्वतंत्रता दिवस पर निबंध हिंदी में
15 अगस्त 1947, भारत के लिए बहुत ही भाग्यशाली दिन था इस दिन लगभग 200 वर्ष ब्रिटिश शासन से गुलामी के बाद हमारे देश को आजादी प्राप्त हुई थी. भारत देश को आजादी दिलाने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान गवा दी. इन देश के नियम के कठिन संघर्ष के बाद भारत अंग्रेजों की हुकूमत से आजाद हो गया, और तब से लेकर आज तक 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है.
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को भारत में राष्ट्रीय अवकाश होता है, इसके 1 दिन पहले स्कूलों कॉलेजों सरकारी कार्यालय, आदि में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है, साथ ही कई तरह के कार्यक्रम भी किए जाते हैं जैसे देश भक्ति गीत गाना, देशभक्ति कविताएं सुनाना, जागरूकता बिठाने के लिए नाटक, यह सब करने के बाद हमारे राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराया जाता है. और साथ ही राष्ट्रीय गीत “जण गण मण” गाकर राष्ट्रीय ध्वज और स्वतंत्रता का सम्मान किया जाता है.
इसके एक दिन पहले से ही भारत के राष्ट्रपति देश के समक्ष संबोधित करते है. जिसे रेडियो, टीवी में दिखाया जाता हैं. स्वतंत्रता दिवस को हर वर्ष देश के प्रधानमंत्री द्वारा लाल किला पर तिरंगा फहराया जाता है. उसके बाद राष्ट्रीय गाँ गया जाता है. और साथ ही तोपों और 21 बार गोलियां चलकर सलामी दी जाती है.
इसके साथ ही भारतीय सशस्त्र बल, अर्धसैनिक बल और एनसीसी कैडेड परेड करते हैं.स्वतंत्रता दिवस को लाल किला का प्रसारण सीधे टीवी पर किया जाता है. इस दिन आतंकवाद का बहुत खतरा रहता है इसलिए आतंकवाद से बचने के लिए बहुत से इंतजाम किए जाते है.
सिर्फ देश की राजधानी के साथ देश के अन्य सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी सम्मान के साथ अपने-अपने राज्यों में अपना तिरंगा फहराते हैं.
15 अगस्त को हर वर्ष स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी जाती है और उनका सम्मान किया जाता है, उन्हें याद किया जाता है. रंगबिरंगी पतंगे उड़ाकर आज़ादी को प्रदर्शित किया जाता है.
15 अगस्त 1947/स्वतंत्रता दिवस पर short निबंध in Hindi
15 अगस्त को भारत में हर वर्ष स्वत्रंता दिवस के रूप में मनाया जाता है. 15 अगस्त का यह दिन हर भारतीय के लिए विशेष महत्व रखता है.
15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों की परतंत्रता के बाद भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी. इस स्वतंत्रता को हम “स्वतंत्रता दिवस” राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाते हैं
कई वर्षों के विद्रोह के बाद भारत स्वतंत्रता प्राप्त हुई और 14 व 15 August 1947 को मध्यरात्रि में भारत एक स्वतंत्र देश बन गया.
14 व 15 August 1947 को मध्य रात्रि में दिल्ली के लाल किले पर पंडित जवाहर लाल पहली बार भारत के झंडे को फहराया था, उन्होंने मध्य रात्रि में स्वतंत्रता प्राप्त होने के अवसर पर “ट्रोस्ट विस्ट डेस्टिनी” पर भाषण दिया था. जिसे भारतीयों ने अत्यंत खुशी और संतुष्टि के साथ सुना भी. तब से लेकर हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर, दिल्ली के लाल किले पर प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है और जनता को संबोधित करते हैं. इसी के साथ तिरंगे को इक्कीस तोपों की सलामी दी जाती है.
15 अगस्त 1947 को ही आजादी का दिन क्यों चुना गया?
15 अगस्त को आजादी का दिन इसलिए चुना गया क्योंकि 1947 में भारत में लॉर्ड माउंटबेटन को गवर्नर के पद पर नियुक्त किया गया था.
15 अगस्त उनका सौभाग्यशाली था क्योंकि इससे पहले 15 अगस्त को ही द्वितीय विश्व युद्ध में जापान ने ब्रिटेन के समक्ष समर्पण किया था. इसीलिए लॉर्ड माउंटबेटन मैं पहले से ही 15 अगस्त को भारत की आजादी का दिन निर्धारित कर रखा था.
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस दिन सरकारी दफ्तर, कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, इत्यादि जगहों पर तिरंगा फहराया जाता है और राष्ट्रगान ” जण गण मण” गाया जाता है. 14 अगस्त को स्कूल कॉलेज में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. और इस दिन कई स्वतंत्रता सेनानियों (मंगल पांडे, सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह, रामप्रसाद बिस्मिल, रानी लक्ष्मी बाई, महात्मा गांधी, अशफ़ाक उल्लाह खान, चंद्र शेखर आजाद, राजगुरु, सुखदेव आदि शामिल है) कि कुर्बानियों को याद किया जाता है.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुछ भारतीय पतंग उड़ा कर या कबूतर उड़ाकर आजादी मनाते हैं. हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस मनाना भारत के स्वतंत्रता के इतिहास रखता है आजादी का सही मतलब लोगों को समझाता है.
15 अगस्त 1947/ स्वतंत्रता दिवस पर भाषण in Hindi
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरा भारत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मना रहा है. हमारे देश को वर्षो की गुलामी की बात आजादी मिली थी. प्रत्येक व्यक्ति 15 अगस्त के दिन मिलजुल कर स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं. पिछले कुछ समय से कोरोना महामारी फैली हुई थी लेकिन फिर भी भारतीय बहुत ही उत्साह के साथ 15 अगस्त मनाया और उनकी इसी उत्साह में कोई कमी नहीं आई.
इस दिन के लिए बहुत से भारतीयों के मन में अनेक विचार आते हैं जो अपने विचार व्यक्त करना चाहते हैं इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर कुछ ना कुछ बोलना भी चाहते हैं और अपना संदेश लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं.
इस लेख के माध्यम से आपको स्वतंत्रता दिवस पर भाषण की जानकारी मिल सकती है जिसे आप स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालयों में भाषण देने के लिए बहुत ही अच्छा लेख है. (15 August 1947)
भाषण-
“मुख्य अतिथि, प्रिंसिपल, शिक्षकों और मेरे प्यारे दोस्तों को सुप्रभात. आज मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकमनाएं देता हूँ/ देती हूँ.
देश की स्वतंत्रता पर जिसे बोलने का मौका मिलता है वह बहुत सम्मानित महसूस करता है. आज, यह मौका मुझे मिला है और मैं अपने आपको बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूँ.
15 अगस्त का यह दिन यह हमरे लिए हमेशा से ही बहुत खास रहा है, आज के दिन हम संघर्ष, विद्रोह और भारतीय स्वतंत्रता से लड़ने वाले भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के प्रयासों को याद करते हैं. स्वतंत्रता दिवस ना केवल ब्रिटिश राज के शासन से भारत की आजादी को दर्शाता है बल्कि यह है भारत देश की शक्ति को भी दर्शाता है. इन स्वतंत्रता सेनानी के प्रयासों से इस देश के सभी लोगों को एकजुट होने की शक्ति को दर्शाता है.
भारत देश को कई वर्षों तक अंग्रेजों की गुलामी के बाद 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हो गया था. अंग्रेजों के अत्याचार को सहने के बाद बहुत सेनानियों ने बलिदान दिया. तब जाकर कहीं भारत देश को आजादी मिली.
इस अवसर पर देश के प्रधान मंत्री राजधानी दिल्ली में स्थित लाल किले ध्वज फहराते हैं और उन सभी सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए याद करते हैं.
हमारा भारत देश दिन प्रतिदिन आगे बढ़ता जा रहा है और एक महाशक्ति बनने के रास्ते पर हैं. भारत देश की स्वतंत्रता के 4 वर्षों के पूरा होने से पहले ही, भारतीय संविधान की शुरुआत के साथ गणराज्य बनाकर देश को मजबूत बनाया. जिससे पूरी दुनिया झुकती है.
हमारा देश एक विशाल विविधता वाला देश है, भारत वासियों की एकता एक मजबूत राष्ट्र बनाती है. प्रौध्योगिकी से लेकर कृषि तक हम दुनिया के शीर्ष देशों में से एक है. हमारा देश आगे की और बढ़ोतरी कर रहा है. भारतीय आगे की और बढ़ोतरी कर रहे हैं कोई पीछे की ओर कदम नहीं बढ़ा रहा है. जो हम भारतीयों के लिए गर्व की बात है.
आज के दिन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने देश की सभी उपलब्धियों को याद करते हैं, साथ ही इनकी वजह से हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई है उन बहादुर सैनिकों को न भूलें.
हमें आज के दिन हमारे बहादुर सैनिकों को धन्यवाद हैं उनके कारण अपने देश में शांति बनी हुई है, हम जानते हैं कि वह हमेशा हमारी रक्षा करने के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं.
हमारे यह सैनिक भारत में आने वाले आतंकवादी ताकतों से हमे सुरक्षित रखते है. हमें अपने सैनिकों से प्रेरित होना चाहिए, जिससे हम भी हमारे देश को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने के लिए मिलकर एकजुट होकर काम करें.
हम अपने देश को महान बनाने के लिए नागरिकों के रूप में अपने देश की सुरक्षा करने का वचन देते है. वचन देते है की इस स्वतंत्रता दिवस 2023 पर, हम अपने देश को और महान बनाने का वचन लेते है. अपने देश की सुरक्षा के लिए वचन लेते है.
आप सभी ने मेरे भाषण को ध्यानपूर्वक सुना, जिसके लिए मैं आपको धन्यवाद देना चाहती हूँ, और आप सभी के सामने अपनी बात रखने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूँ. आशा करती हूँ आपको भी अपनी बात रखने का मौका मिलेगा और आप भी देश भक्त होने पर अपने विचारों को दूसरों से साझा करके लोगों में देश के प्रति प्रेम भाव को जागृत कर सकेंगे.
“जय हिन्द”, “वंदे मातरम”
FAQ on 15 August in Hindi
स्वतंत्रता दिवस 2023 के आते ही क्विज कंपटीशन शुरू हो जाता है. 15 अगस्त 2023को भारत को आजाद हुए 76 वर्ष पूरे हो गए. इस दिन हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करना चाहिए और उन साहसी वीर योद्धाओं को नमन करना चाहिए. इन वीर योद्धाओं के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए जिसके लिए देश भर में स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
15 अगस्त से रिलेटेड कुछ प्रश्न उत्तर नीचे दिए गए हैं जो प्रश्न उत्तर कक्षा 2 से लेकर 12वीं तक, स्नातक के विद्यार्थियों और SSC के परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नो के उत्तर इन में मिल जाएंगे जिसमें आपको बहुत मदद मिलेगी.
Independence Day Quiz with Answers 2023 in Hindi
15 अगस्त पर पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर इस प्रकार हैं-
प्रश्न- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?
उत्तर- सरोजिनी नायडू
प्रश्न- भारत कब आजाद हुआ था?
उत्तर-15 अगस्त 1947
प्रश्न- अंग्रेजों ने भारत देश में कितने साल शासन किया?
उत्तर-तकरीबन 200 साल
प्रश्न- भारत देश कितना पुराना है?
उत्तर- 250,000 साल
प्रश्न- भारत के सर्वप्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
उत्तर- डॉ राजेंद्र प्रसाद
प्रश्न- भारत का पहला विश्वविद्यालय कौन-सा था?
उत्तर- नालंदा विश्वविद्यालय
प्रश्न- प्रसिद्ध कोटस “ए ट्रिस्ट विद डेस्टिनी” किसने दिया है?
उत्तर- पं जवाहर लाल नेहरू
प्रश्न- स्वतंत्रता दिवस का वर्ष 2023 कौन सा है?
उत्तर- 76 वर्ष
प्रश्न- भारत में प्रथम स्वतंत्रता सेनानी कौन थे?
उत्तर- मंगल पांडे
प्रश्न- भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे?
उत्तर- पं. जवाहर लाल नेहरू
प्रश्न- असहयोग आंदोलन कब शुरू हुआ था?
उत्तर- 1920 में
प्रश्न- ताप्ती नदी के तट पर सूरत मैं 1960 के कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
उत्तर- फिरोजशाह मेहता
प्रश्न- गांधी इर्विन समझौते पर कब हस्ताक्षर किए गए थे?
उत्तर- 5 मार्च 1931 को
प्रश्न- भारत छोड़ो आंदोलन किस वर्ष शुरू हुआ था?
उत्तर- 1942
प्रश्न- स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे?
उत्तर- क्लेमेंट एटली
प्रश्न- जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था?
उत्तर- 13 अप्रैल 1919 को
प्रश्न- कांग्रेस के किस अधिवेशन में उग्रवादी और उदारवादी दोनों नेता एकजुट हुए?
उत्तर- लखनऊ
प्रश्न- आजादी से पहले देश में कितनी रियासतें थी?
उत्तर- 565
प्रश्न- उलगुलान आंदोलन किसने शुरू किया था?
उत्तर- बिरसा मुंडा
प्रश्न- भारत की स्वतंत्रता के लिए भारतीय राष्ट्रीय सेना का निर्माण किसने किया था?
उत्तर- सुभाष चंद्र बोस
प्रश्न- की राष्ट्रीय ध्वज को किसने डिजाइन किया था?
उत्तर- पिंगली वेंकय्या
प्रश्न- भारत देश के प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज कहां फहराते हैं?
उत्तर- राजधानी दिल्ली के लाल किले पर
प्रश्न- भारत का संविधान कब से लागू हुआ था?
उत्तर- 26 जनवरी 1950
प्रश्न- पंडित जवाहर लाल नेहरू ने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कब शपथ ली थी?
उत्तर- 15 अगस्त 1947
प्रश्न- किसने अपने संविधान में संशोधन किया और भारत की आजादी के बाद गोवा को अपना राज्य घोषित किया लेकिन वह असफल रहा?
उत्तर- पुर्तगाली
प्रश्न- भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था?
उत्तर- सी. राजागोपालाचारी
प्रश्न- भारत का पहली बार राष्ट्रीय ध्वज कब और कहां फहराया गया था?
उत्तर- 7 अगस्त 1906, पासी बागान स्क्वायर, कोलकाता
प्रश्न- लॉर्ड माउंटबेटन ने 15 अगस्त को भारत का स्वतंत्रता दिवस के रूप में क्यों चुना?
उत्तर- क्योंकि इसी दिन जापान के सहयोगी बलों के आत्मसमर्पण की दूसरी सालगिरह थी.
प्रश्न- कौन सी पार्टी भारत में स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद सत्ता में आए थी?
उत्तर- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
आशा करती हूं दोस्तों आपको यह उत्तर याद हो गए होंगे और यह प्रश्न उत्तर आपके लिए बहुत लाभकारी भी हुए होंगे. 15 अगस्त के बारे में यह पूछे जानकारी थी जो प्रश्न उत्तर के माध्यम से आप तक पहुंचाई गई. आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं.स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा करें.
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…….
Happy Independence Day